Dollar Vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कर रहा कारोबार
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा है. आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला है. विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार अमेरिकी मुद्रास्फीति के आकड़े जारी होने के बाद डॉलर मजबूत हुआ. वहीं भारतीय रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. दूसरी तरफ वैश्विक तेल की ऊंची कीमतों ने भी रुपये को प्रभावित किया है.
मुंबई: विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.16 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट है. शुरुआती कारोबार में रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गया था.
बुधवार को भी कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ
बुधवार को रुपया 83.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.55 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44% को छूने के बाद अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.832% हो गई, मुख्य रूप से सब्जियों के कीमतों में नरमी के कारण, लेकिन अभी भी रिजर्व बैंक के आराम क्षेत्र से ऊपर बनी हुई है.
इस सप्ताह घरेलु शेयर बाजार में गिरावट की देखने को मिली है. बुधवार के मंदी के बाद आज यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. सेंसक्स की 66,608.67 अंक पर ओपन हुआ. वहीं निफ्टी भी 0.30% की गिरावट के साथ 19,840.55 पर खुला है. बाजार में आई इस गिरावट से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घट कर 3,20,65,122.43 करोड़ पर गिर गया.