दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली हो जाएगी बर्बाद, पूजा के नाम पर हो रहा स्कैम, हो जाएं सावधान - साइबर ठगी

त्योहार आते ही लोग फेस्टिव मूड में आ जाते है, लेकिन इसके साथ ही सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है. साइबर अपराधियों ने आपके त्योहार का मजा खराब करने और लक्ष्मी पूजा से पहले चूना लगाने की तैयारियां कर ली है. पढ़ें पूरी खबर...(Diwali-Pooja Scam, Diwali, cyber fraud, Diwali Fraud Alert, Cyber Fraud Alert, Diwali Fraud, Pooja Fraud, Diwali Scam, Pooja Scam, Cyber Fraud, Digital Banking Fraud, Internet Banking Fraud, Digital Fraud, Diwali 2023)

Diwali Rangoli 2023
दिवाली-पूजा स्कैम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 4:10 PM IST

नई दिल्ली:दिवाली का त्योहार कल यानी की 12 नवंबर को पूरे देश में मनाई जाएगी. त्योहार आते लोग फेस्टिव मूड में आ जाते है. दिवाली के दिन भारत में देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धन लक्ष्मी के बढ़ोतरी के दिन रात्रि के समय पूजा की जाती है. इसी बीच दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने आपके त्योहार का मजा खराब करने और लक्ष्मी पूजा से पहले चूना लगाने की तैयारियां कर ली है. ऐसे में आपको त्योहार के दौरान सतर्कता के साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

दिवाली-पूजा स्कैम

दिवाली और पूजा शब्दों से हो रही ठगी
क्लाउडसेक के साइबर सुरक्षा के रिसर्चर्स ने एक हालिया रिपोर्ट में इस बारे में लोगों को पहले से ही आगाह कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर अपराधी दिवाली और पूजा शब्दों की लोकप्रियता को भुना रहे है. अपराधी डिसेप्टिव डोमेन यूज कर रहे है, जो लोगों को भटका देते है. वे पूजा और दिवाली जैसे डोमेन के साथ ई-कॉमर्स साइट बनाकर लोगों को टारगेट कर रहे हैं.

दिवाली-पूजा स्कैम

साइबर अपराधी का कनेक्शन चीन से
इस रिसर्च में पता चला है कि इन साइबर अपराधी का सीधा कनेक्शन चीन से है. साइबर अपराधी दिवाली और पूजा जैसे कीवर्ड वाले डोमेन का यूज कर रहे है. दिवाली और पूजा कीवर्ड वाले कुछ डोमेन को मेगालेयर टेक्नोलॉजीज के माध्यम से हांगकांग के एएसएन पर होस्ट किया गया था. क्लाउडसेक के रिपोर्ट ने फेसबुक की ऐड्स लाइब्रेरी में 828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान की है, जो फिशिंग एक्टिविटीज के लिए डेडिकेटेड है. इससे पता चलता है कि अपराधियों ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. इनके शिकार खास तौर पर रिसर्च और ई-कॉमर्स सेक्टर हैं.

दिवाली-पूजा स्कैम

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details