दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Diwali Muhurat Trading: सेंसेक्स से साल पर चाहते हैं मुनाफा तो दिवाली पर इस समय करें मुहूर्त ट्रेडिंग - मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होता है

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए रविवार 12 नवंबर 2023 को शेयर बाजार एक घंटे के लिए खोला जाएगा, जानिए कितने बजे से शुरु होगा दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र... पढ़ें खबर ( Diwali Muhurat Trading Sunday 12th November 2023, Share Market on 12th November 2023, Share Market Open for 1 hour)

Diwali Muhurat Trading
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 5:30 PM IST

हैदराबाद: शेयर बाजार सप्ताह में केवल 5 दिन ही सोमवार से शुक्रवार तक कारोबार के लिए खुलता है. शनिवार और रविवार को मार्केट क्जोल रहता है, लेकिन 12 नवंबर 2023 रविवार के दिन बाजार खुलेगा. बता दें, दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे के लिए खोला जाएगा. बीएसई और एनएसई के नोटिस के मुताबिक, प्रतीकात्मक व्यापार सत्र शाम 6 बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. स्टॉक एक्सचेंजों ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि इसमें 15 मिनट का प्री-मार्केट सत्र भी शामिल है.

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग

क्या होता है मुहूर्त ट्रेडिंग?
मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र है जो खासकर दिवाली के दिन होता है. इस दिन को शेयरों में इन्वेस्ट के लिए शुभ माना जाता है. बाजार जानकारों का कहना है कि दिवाली के मौके पर कुछ भी नया शुरू करना काफी शुभ होता है और दिवाली के समय को आदर्श समय माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि निवेशकों को पूरे वर्ष इस सत्र के दौरान व्यापार करने से मुनाफा होता है. शुभ 'मुहूर्त' या शुभ समय के दौरान व्यापार करने से समृद्धि और वित्तीय वृद्धि होती है.

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग

मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 कितने बजे से शुरु किया जाएगा
बता दें, शेयर बाजार दिवाली के दिन यानी रविवार 12 नवंबर को एक घंटे के लिए खोला जाएगा. विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6 बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. स्टॉक एक्सचेंजों ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि इसमें 15 मिनट का प्री-मार्केट सत्र भी शामिल है. एक ही समय के स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, मुद्रा डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) जैसे अलग-अलग सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी.

पढ़ें:त्योहार से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 62 अंकों से लुढ़का

10 सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बरकरार
मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर यह मान्यता है कि यह दिन बाजार में नए साल की शुरुआत के लिए शुभ है. व्यवसायिक तौर देखा जाए तो इसका कोई बहुत महत्व नहीं है, लेकिन यह सांकेतिक महत्व रखता है इस वजह से मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कई इन्वेस्टर सिंबोलिक सौदे करते हैं और नए साल के तौर पर कारोबार की औपचारिक शुरुआत करते हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन पिछले 10 सालों से चला आ रहा है. बता दें, पिछले 10 वर्षों के इतिहास को देखा जाए तो केवल कुछ मौकों को छोड़कर ज्यादा बार मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर बाजार ग्रीन जोन में कारोबार किया है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details