नई दिल्ली :एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत के मुबंई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला. इसके बाद दिल्ली में दूसरे स्टोर का भी आज उद्घाटन किया है. दोनों स्टोर्स की ओपनिंग ग्रैंड तरीके से हुई. उद्घाटन के समय वहां पर लोगों का जमावड़ा लगा था. लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. दोनों स्टोर्स एप्पल के ही हैं, लेकिन फिर भी दोनों में कुछ बेसिक सा अंतर दिखाई पड़ा. आइए देखते हैं दोनों स्टोर्स की अंदर की तस्वीरें और जानते हैं दोनों की खासियतें....
1. एप्पल साकेत स्टोर की तुलना में Apple BKC का स्टोर काफी बड़ा है. मुबंई का स्टोर 20 हजार स्क्वायर फुट में है वहीं, दिल्ली का एप्पल स्टोर 8,417 स्क्वायर फुट है. हालांकि दोनों स्टोर्स के लिए किराया लगभग समान है. Apple BKC स्टोर को चलाने के लिए कुक को 42 लाख रुपये का रेंट देना होगा. वहीं, दिल्ली स्टोर के लिए 40 लाख रुपये किराया का भुगतान करना होगा.
2. एप्पल का दूसरा स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में खोला गया है. इसका उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुद किया. इस स्टोर में एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे. जैसे एप्पल आईफोन, एप्पल वॉच, एप्पल मैकबुक, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड और एप्पल टीवी जैसे प्रोडक्टस ग्राहक खरीद सकते हैं.