नई दिल्ली:दिवाली से पहले लोगों के लिए खुशखबरी है. सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावाट आई है. सोने की कीमत 174 रुपये गिरकर 60,846 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में 34 रुपये की गिरावट आई है. इसके साथ ही चांदी 72,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. बता दें, दिवाली से एक सप्ताह पहले सोने चांदी की कीमत में गिरावट लोगों के लिए सुकून भरी खबर है. अगर आप धनतेरस से पहले सोना चांदी खरीदना चाहते हैं, तो ये अपके लिए सुनहरा मौका है.
बता दें, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. प्रतिभागियों द्वारा अपना दांव कम करने से सोमवार को चांदी वायदा कीमत 34 रुपये गिरकर 72,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 34 रुपये या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 18,518 लॉट का कारोबार हुआ.
भारत में दीवाली से पहले धनतेरस पर सोने खरीदने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है. दीवाली के समय हर घर में सोने-चांदी की खरीदी की जाती है. फेस्टिव सीजन के दौरान कई ज्वैलर व्यापारी लोगों को ठगते है. ऐसे में सोना खरीदते समय शुद्धता का सबसे ज्यादा महत्व होता है. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि 24 कैरेट सोने की कीमत अधिक होती है. आप जो सोना खरीद रहे हैं उसकी शुद्धता की जांच करना जरूरी है, क्योंकि मिलावटी सोना एक आम समस्या हो सकती है, साथ हा सोने की कीमत उसके वजन के आधार पर तय की जाती है और बाजार दरों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. आप जो सोने के गहने या सोने का सिक्का खरीद रहे हैं उसका वजन अवश्य जांच लें और लागत की गणना करने के लिए मौजूदा बाजार दर से इसकी तुलना करें.