नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट को अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फौरन रोकने का सोमवार को निर्देश दिया. सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन को सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय ढंग से परिचालन कर पाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
गो फर्स्ट को टिकट बुकिंग रोकने का निर्देश : गो फर्स्ट ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की बुकिंग रोक दी है. इसके साथ ही 12 मई तक एयरलाइन ने अपनी उड़ानें कैंसिल की हुई हैं. इससे पहले एयरलाइन ने 3-5 मई के लिए अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी थी. पिछले सप्ताह एयरलाइन ने इंजन आपूर्ति समय पर न होने से पैदा हुए वित्तीय संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान अर्जी भी लगा दी. इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है. एयरलाइन ने एनसीएलटी से अनुरोध किया है कि वह स्वैच्छिक दिवाला समाधान पर जल्द अपना फैसला सुनाए.