हैदराबाद :डीमैट अकाउंट्स की संख्या दिसबंर 2022 में बढ़कर 10.8 करोड़ हो गई है. इसकी संख्या में सालाना आधार पर 34 फीसदी का इजाफा हुआ है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज के एक सर्वे में कहा गया है कि पिछले साल सितंबर में 20 लाख नए डीमैट अकाउंट्स खुलवाए गए, वहीं अक्टूबर और नवम्बर में यह आकड़ा 18-18 लाख रहा. जबकि दिसंबर में इस तरह के खातों की संख्या में 34 फीसदी का इजाफा हुआ और 21 लाख नए खाते खुलवाए गए. हालांकि, यह वित्त वर्ष 2021-22 की औसत खाता संख्या 29 लाख से कम ही है. लेकिन साल 2022 में अन्य महीनों की तुलना में दिसंबर में सबसे ज्यादा डीमैट अकाउंट्स की संख्या में वृद्धी हुई. इस वृद्धी के बावजूद भी NSE पर ग्राहकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. आइए जानते है क्यों....
NSE पर घट रही ग्राहकों की संख्या
डीमैट अकाउंट की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन NSE पर ग्राहकों की संख्या घट रही है. यह सिलसिला लगातार छह महीनों से जारी है. उद्योग में सक्रिय उपयोगकर्ता ग्राहक सालान आधार पर 12 फीसदी बढ़े, लेकिन दिसंबर 2022 में महीने दर महीने गिरकर 3.5 करोड़ हो गए. इसके पीछे की वजह क्या है? यस सिक्योरिटीज के पीआरएस इक्विटी रिसर्चर प्रमुख निस्ताशा शंकर के मुताबिक रूस -यूक्रन युद्द, उच्च ब्याज दर का महौल और बढ़ती महंगाई और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों के कारण देखी गई अस्थिरता कारण रही है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज के एक सर्वे अनुसार बाजारों में अस्थिरता बढ़ने से वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही में बाजार में आने वाले ग्राहक अपनी खरीद- बिक्री गतिविधियां कम रहे हैं. लेकिन दिसंबर 2022 में अकाउंट्स की संख्या में वृद्धी हुई है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं...
Demat Accounts में वृद्धी का कारण
पिछले साल 2022 के दिसबंर माह में डीमैट अकाउंट्स की संख्या में 34 फीसदी का उछाल आया है. आइए जानते है इस उछाल की वजह क्या है-
- एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शेयर के बढ़ोत्तरी की वजह शेयरों से मिलने वाला आकर्षक रिटर्न है.
- डीमैट अकाउंट को खुलवाने की आसान प्रक्रिया होना भी इसकी संख्या में वृद्धी का एक कारण है.
- फाइनेंशियल सेविंग या वित्तीय बचत में वृद्धी के कारण भी लोग Demat Accounts की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.