बेंगलुरु (कर्नाटक) : रक्षा क्षेत्र की नवरत्न पीएयसू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लगभग 3,289 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. जो जुलाई और अगस्त 2023 के दौरान प्राप्त हुए हैं. ये ऑर्डर रक्षा व गैर-रक्षा से जुड़ा हुआ है.
ये ऑर्डर विभिन्न इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति के लिए हैं. इनमें लो लेवल लाइट वेट रडार, सोनार्स, आईएफएफ सिस्टम, सैटकॉम सिस्टम, ईओ/आईआर पेलोड, टीआरएम/डीटीआरएम, जैमर, एनक्रिप्टर, डेटा लिंक सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम, डायरेक्टेड एनर्जी सिस्टम के लिए रडार, सेमी रग्ड टेलीफोन एक्सचेंज शामिल हैं. कंपनी के प्रतिनिधियों ने आगे कहा, इसके अलावा सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और अलग तरह के रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, एएमसी और स्पेयर्स आदि भी शामिल है.