Aadhaar में दिए एड्रेस को करना चाहते है फ्री में अपडेट, जानें कैसे - एड्रेस प्रूफ फ्री में चेंज
UIDAI update- आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. सरकार ने डेडलाइन को बढ़ाकर 14 मार्च, 2024 तक कर दिया है. अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ को फ्री में अपडेट करना चाहते है तो इस खबर से आपको मिलेगी मदद. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली:आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. सरकार ने डेडलाइन को बढ़ाकर 14 मार्च, 2024 तक कर दिया है. इससे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने लास्ट डेट 14 दिसंबर रखी थी. सरकारी निकाय ने सलाह दी है कि जो लोग अपना आधार कार्ड पता बदलते हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट संशोधन के लिए आवेदन करना होगा. इसको myAadhaar पोर्टल पर जाकर अपडेट कर सकते है.
बता दें कि अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड उपलब्ध हैं. ऑफलाइन मोड में अपडेट पूरा करने के लिए, आपको आधार केंद्र पर जाना होगा. इसके लिए 50 रुपये सर्विस टैक्स लगेगा.
ऐसे एड्रेस प्रूफ फ्री में अपडेट करें,
सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
अपने डिस्क्रिप्शन के साथ लॉगिन करें और 'नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता अपडेट' चुनें.
अपडेट आधार ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें
डेमोग्राफीक ऑप्शन से एक पता चुनें और 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और अन्य आवश्यक विकल्प दर्ज करें।
आवश्यक पेमेंट करें (जो 14 मार्च 2024 तक फ्री है)
एक सेवा अनुरोध संख्या उत्पन्न होगी, और अब आप इसे सहेज सकते हैं
आधार कार्ड पर अपना पता बदलने के लिए अनुरोध सबमिट करने के बाद, आपको एक यूआरएन (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) प्राप्त होगा.
यूआरएन नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. और आपके रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा
अपने आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक करने के लिए इस लिंक की मदद लें- https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus