नई दिल्ली: क्लोर-अल्कली विनिर्माता कंपनी डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने 2028 तक गुजरात के भरूच में रासायनिक और पेट्रोरसायन उत्पादों के विनिर्माण के लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने 10-12 जनवरी को होने वाले वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में बुधवार को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में इस संबंध में गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
बयान में कहा गया है कि डीसीएम श्रीराम ने 2028 तक भरूच में रासायनिक तथा पेट्रोरसायन उत्पादों के निर्माण में प्रस्तावित 12,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. कंपनी के पास वर्तमान में भरूच में महत्वपूर्ण क्लोर-अल्कली सुविधाएं हैं. कंपनी का लक्ष्य अपने क्लोर-अल्कली खंड में नए उत्पादों को जोड़ते हुए मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाना है. डीसीएम श्रीराम क्लोर-विनाइल व्यवसाय के अलावा कृषि-ग्रामीण और मूल्य वर्धित कारोबार भी करती है.