दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डी-मार्ट की दूसरी तिमाही में आय 35.7 प्रतिशत बढ़कर 10,384.66 करोड़ रुपये पर - avenue supermarts ltd

डी मार्ट के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की दूसरी तिमाही में 35.75 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 10384 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई है.

d-mart
डी-मार्ट

By

Published : Oct 5, 2022, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय एकल आधार पर 35.75 प्रतिशत बढ़कर 10,384.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी परिचालन आय 7,649.64 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने कहा, '30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में परिचालन आय एकल आधार पर बढ़कर 10,384.66 करोड़ रुपये हो गई.' डी-मार्ट सितंबर के अंत तक देशभर में 302 स्टोर का संचालन कर रही थी. जुलाई-सितंबर की तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की एकल आमदनी 5,218.15 करोड़ रुपये रही है. 2019-20 में महामारी से पूर्व की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 5,949 करोड़ रुपये रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details