नई दिल्ली : साइबर सुरक्षा फर्म टीएसी सिक्योरिटी ने सोमवार को कहा कि कंपनी पूंजी जुटाने के विकल्प तलाश रही है, जिसमें 2024 की शुरुआत में आईपीओ शामिल है और 2026 तक 100 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य है. कंपनी ने बताया कि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रस्तावित आईपीओ के लिए एक्सक्लूसिव बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
राजस्व में 10 गुना वृद्धि का लक्ष्य
टीएसी सिक्योरिटी के संस्थापक और सीईओ त्रिशनीत अरोड़ा ने एक बयान में कहा कि अब हम अपने अगले विकास चरण की ओर बढ़ रहे हैं, जैविक विकास और अकार्बनिक विस्तार के माध्यम से वित्त वर्ष 26 तक राजस्व में लगभग 10 गुना वृद्धि का लक्ष्य है. इस दिशा में हमारा लक्ष्य विश्व स्तर पर कुछ सूचीबद्ध साइबर सुरक्षा खिलाड़ियों में से एक बनना है. कंपनी ने यह भी बताया कि उसका लक्ष्य एक करोड़ वैश्विक ग्राहक बनाना है. इसके अलावा, साइबर सुरक्षा फर्म ने कहा कि उसे 2016 में शेयर बाजार विशेषज्ञ विजय केडिया से समर्थन मिला, जिससे बाजार में उसकी स्थिति मजबूत हुई.