नई दिल्ली :अमेजन इंडिया ने मंगलवार को फ्री सेल्फ-सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर "कस्टमाइज योर प्रोडक्ट" पेश किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया फीचर अब 76 अलग-अलग कैटेगिरी के 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट के वाइड सेलेक्शन में उपलब्ध है. यह एक "आसान" कस्टमाइजेशन एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो कस्टमर को प्रोडक्ट्स को निजीकृत करने के लिए विजुअल डिजाइन टूल प्रदान करता है, साथ ही रियल टाइम में फाइनल कस्टमाइज प्रोडक्ट को देखने के लिए प्रोडक्ट प्रीव्यू ऑप्शन भी प्रदान करता है.
अमेजन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, "कस्टमर-ओब्सेस्सेड मार्केटप्लेस अलग-अलग इनोवेशन्स को शामिल कर कस्टमर शॉपिंग एक्सपीरियंस को समृद्ध करना है." कंपनी ने कहा, "पर्सनलाइज प्रोडक्ट्स के ट्रेंड को देखते हुए हम अमेजन इंडिया पर जल्द ही प्रोडक्ट सलेक्शन का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं." कंपनी ने कहा, "यह फीचर कस्टमर को उनकी रचनात्मक आवश्यकताओं के अनुसार विंडो ब्लाइंड्स, ब्लैंकेट्स, होम डिकोर, वॉल आर्ट, फर्नीचर, नेकलेस, वाटर बोतल, मग, अपैरल और कई अन्य प्रोडक्ट्स की एक वाइड रेंज को पर्सनलाइज करने की अनुमति देता है.