दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

cryptocurrency updates:बिटकॉइन की कीमत में तेजी, इथेरियम में उछाल - बिटकॉइन की कीमत में तेजी

बिटकॉइन और इथेरियम में उछाल देखा गया. बिटकॉइन एक बार फिर से 40 हजार डॉलर के पार पहुंच गया. वहीं, इथेरियम 3000 डॉलर पर पहुंचा. इससे निवेशकों में उत्साह बना रहा. दोनों ही करेंसी अपने इस महत्वपूर्ण स्तर से नीचे चली गयी थी.

cryptocurrency updates Bitcoin and Ethereum boom
बिटकॉइन की कीमत में तेजी, इथेरियम में उछाल

By

Published : Apr 20, 2022, 7:48 AM IST

मुंबई: क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार मंगलवार को तेज रहा. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में तेजी देखी गयी. इसकी कीमत में 4% से अधिक की तेजी देखने को मिली. बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price) 40,000 डॉलर पर पहुंच गई. वहीं, इथेरियम 3000 डॉलर के स्तर पर पहुंचा.

बिटकॉइन की कीमत एक महीने से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से इसके दाम में उछाल आया. मार्केट रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों में लगभग 4.64% बढ़कर 1.88 ट्रिलियन डॉलर का हो गया.

इथेरियम, टेरा (Terra) में अधिक उछाल:क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार में मंगलवार को टेरा के भाव में जबरदस्त उछाल देखा गया. टेरा में 15.19 प्रतिशत की तेजी आई और यह 89.80 डॉलर पर ट्रेड किया. वहीं, पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी तेजी देखी गयी. यह 4.54 फीसदी की तेजी के साथ 3,038.83 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, BNB में 4.65 प्रतिशत की तेजी देखी गयी. एक्सआरपी में 4.32 फीसदी उछाल रहा. सोलाना में 5.34 फीसदी की बढ़त रही. कॉरडेनो की कीमत में 4.85 % की तेजी देखी गयी. डॉजकॉइन की कीमत में भी बढ़त रही. इसके दाम में 3.37 फीसदी का उछाल देखा गया.

ये भी पढ़ें-India Growth: चीन से दोगुनी होगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर: आईएमएफ

गौरतलब है कि क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार सोमवार को मंदा रहा. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में गिरावट देखी गयी. बिटकॉइन की कीमत एक महीने से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. इसकी कीमत में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details