दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

cryptocurrency updates: बिटकॉइन समेत पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट - बिटकॉइन पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट

बिटकॉइन की कीमत गिरावट देखी गयी. यह एक महीने में अपने सबसे कम दाम पर पहुंच गया. वहीं, दूसरी करेंसी में भी गिरावट देखी गयी. क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) जगत के जानकारों को लगता है कि आने वाले दिनों में मार्केट की स्थिति में सुधार हो सकता है.

Bitcoin other Cryptocurrencies fall
बिटकॉइन समेत सभी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट

By

Published : Apr 19, 2022, 7:13 AM IST

मुंबई: क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार सोमवार को मंदा रहा. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में गिरावट देखी गयी. बिटकॉइन की कीमत एक महीने से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. इसकी कीमत में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी.

इसी के साथ सोमवार को यह 38580 डॉलर पर ट्रेड किया. वहीं, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 4 प्रतिशत गिरकर 1.9 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. इथीरियम (Ethereum) ब्लॉकचैन और दूसरी बड़े टोकनों में भी चार प्रतिशत से अधिक गिरावट देखी गयी. इसकी कीमत गिरकर 2902 के निचले स्तर पर पहुंच गयी. इस बीच डॉजकॉइन 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 0.13 डॉलर पर गया.

वहीं, Shiba Inu की कीमत में भी लगभग इसी तरह की गिरवाट देखी गयी. इसकी कीमत गिरावट के साथ 0.13 डॉलर पर आ गयी. लाइटकॉइन, पॉलीगोन, यूनीस्वैप, स्टैलर, एक्सआरपी, टेरा, सोलाना, कॉर्डोना, एवलॉच जैसे टोकनों में भी गिरावट देखी गयी. वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट कैप 1.85 ट्रिलियन डॉलर के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 24 घंटों में एक प्रतिशत से थोड़ा अधिक गिर गया. हालांकि, कुल क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम 21 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 60.32 बिलियन डॉलर हो गया.

ये भी पढ़ें- थोक महंगाई दर 14.55 प्रतिशत पर पहुंची, चार माह का उच्च स्तर

गौरतलब है कि क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार रविवार को मंदा रहा था. बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में गिरावट देखी गयी. इसके विपरित सोलाना व लाइटकॉइन ने बढ़त बनाये रखा. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में मार्केट वैल्यू शनिवार के मुकाबले 0.69 प्रतिशत घटकर 1.87 ट्रिलियन डॉलर पर आयी. जानकारों के अनुसार बाजार में अभी बिटकॉइन की कुल हिस्‍सेदारी 40.81 प्रतिशत है. यह शनिवार के मुकाबले 0.07 प्रतिशत कम हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details