दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट, निवेश के लिए अच्छा मौका!

क्रिप्टकरेंसी बाजार में सोमवार को हलचल दिखाई दी. वहीं, बिटकॉइन क्रिप्टो बाजार में फिसल गया और वह अपनी औसत रेंज से नीचे आ गया. इस साल बिटकॉइन ने जिस रेंज में कारोबार किया है, वह उससे भी नीचे आ गया. बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 0.97 प्रतिशत गिरावट के साथ भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर करीब 33,66,640.68 रुपये रहा.

Cryptocurrency prices fall, good investment opportunity!
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों गिरावट, निवेश के लिए अच्छा मौका!

By

Published : Apr 12, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 10:36 AM IST

मुंबई:क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल Litecoin, Stellar, Cardano, Solana, Polkadot, Polygon, Uniswap की कीमतों में गिरावट देखी गयी. यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए बेहतरी मौका हो सकता है.

बीते 24 घंटों टेरा (Terra) में 9 फीसदी की गिरावट दिखाई दी. क्रिप्टोकरेंसी के जानकारों के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटल 2 ट्रिलियन डॉलर के निशान से ऊपर था, भले ही यह 2.04 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गया. इसमें बीते 24 घंटों में 2 फीसदी से अधिक का बदलाव आया. क्रिप्टकरेंसी के बाजार में बिटकॉइन नीचे गिरा. यह अपने बीते 50 दिनों की औसत रेंज से नीचे लुढ़क गया. क्रिप्टो बाजार का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन बिटकॉइन 2% गिरकर 41,917 डॉलर पर कारोबार करता दिखा. बिटकॉइन साल 2022 में अब तक 9% से अधिक नीचे पहुंच गया.

Ether और Dogecoin का प्राइस:एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी क्रिप्टो ईथर 5% से अधिक गिरकर 3,179 डॉलर तक आ गया. Dogecoin की कीमत 3% से अधिक गिरकर 0.14 डॉलर पर आ गई. शीबा इनु भी 3% से अधिक गिरकर 0.000024 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में नहीं होंगे शामिल

जाने बिटकॉइन का औसत:बिटकॉइन का ट्रेडिंग रेंज करीब 35,000 डॉलर से लेकर 45,000 डॉलर के आस पास रहा. पिछले महीने बिटकॉइन 48000 डॉलर के ऊपर गया था. इस समय यह अपने निचले स्तर पर आ गया. अगर आप इस समय क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details