दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में 20 फीसदी का उछाल, जानिए बिटकॉइन का हाल

वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मंगलवार को तेजी का माहौल रहा. बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में तेजी देखी गयी. यह कारोबार के दौरान 40,000 डॉलर के स्तर को पार कर गई.

Cryptocurrency prices jump by 20 percent, know the condition of bitcoin
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में 20 फीसदी का उछाल, जानिए बिटकॉइन का हाल

By

Published : Apr 13, 2022, 9:04 AM IST

मुंबई:ग्लोबल मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को तेजी रही. वहीं, सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत दिन के कारोबार के दौरान 40,000 डॉलर को पार कर गई. साथ ही मीम कॉइन शिबा इनु (Shiba Inu) में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई. हालांकि, कुछ देर बाद बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आने लगी और 2.1 प्रतिशत गिरकर 40,048 डॉलर पर अटकी.

अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी रॉबिनहुड ने मंगलवार को सोलाना के कॉइन SOL, पॉलीगन के मैटिक और कंपाउंड के कॉइन COMP (Polygon’s Matic and Compound’s COMP) को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया. इसके बाद इन सभी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखी गई. सबसे अधिक तेजी SHIB INU में देखी गई. यह 19 प्रतिशत की उछाल के साथ 0.0021 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. साथ ही एथेरियम (ETH) 1.20 फीसदी की उछाल के साथ 3,045 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहा था. बाइनेंस की कॉइन BNB 3.46 फीसदी की उछाल के साथ 414.62 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- Explainer:भारत की खुदरा मुद्रास्फीति क्यों बढ़ रही है?

सोलाना की कॉइन (Solana’s SOL) SOL 2.79 फीसदी की उछाल के साथ 105.42 रुपये पर कारोबार कर रहा था. डॉजकॉइन (Dogecoin) करीब 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 0.1394 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. बिटकॉइन तीन सप्ताह से अधिक समय में पहली बार सोमवार को गिरकर 40,000 डॉलर से नीचे आ गया था. ईथर भी मामूली रूप से नीचे था और आखिरी बार 3,000 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details