मुंबई:ग्लोबल मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को तेजी रही. वहीं, सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत दिन के कारोबार के दौरान 40,000 डॉलर को पार कर गई. साथ ही मीम कॉइन शिबा इनु (Shiba Inu) में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई. हालांकि, कुछ देर बाद बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आने लगी और 2.1 प्रतिशत गिरकर 40,048 डॉलर पर अटकी.
अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी रॉबिनहुड ने मंगलवार को सोलाना के कॉइन SOL, पॉलीगन के मैटिक और कंपाउंड के कॉइन COMP (Polygon’s Matic and Compound’s COMP) को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया. इसके बाद इन सभी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखी गई. सबसे अधिक तेजी SHIB INU में देखी गई. यह 19 प्रतिशत की उछाल के साथ 0.0021 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. साथ ही एथेरियम (ETH) 1.20 फीसदी की उछाल के साथ 3,045 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहा था. बाइनेंस की कॉइन BNB 3.46 फीसदी की उछाल के साथ 414.62 रुपये पर कारोबार कर रहा था.