दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: दो दिनों की तेजी के बाद लुढ़के दाम - क्रिप्टोक्यूरेंसी न्यूज़

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज टोकोनों की कीमतें मिक्स रहीं. कुछ करेंसी के भाव बढ़े हुए थे तो कुछ के दाम गिरे नजर आये. पिछले दो दिनों में मार्केट में तेजी देखने को मिली थी.

cryptocurrency market down Ethereum, Avalaunch Shiba Inu too broken
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: दो दिनों की तेजी के बाद लुढ़के दाम

By

Published : Jun 1, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 12:51 PM IST

हैदराबाद:क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले दो दिनों में तेजी के बाद बुधवार को गिरावट का रुख रहा. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1.30 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया. वहीं, बिटकॉइन में मामूली गिरावट आई. इस के साथ एवलॉन्च, सोलाना और शिबा इनु में अधिक गिरावट दर्ज की गयी.

कॉइनमार्केटकैप के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन 0.28 फीसदी गिरकर 31,634.05 पर ट्रेड कर रही थी. दूसरे सबसे ईथेरियम 1.70 फीसदी गिरकर 1935.75 पर ट्रेड किया. यह बिटकॉइन के मुकाबले काफी ज्यादा गिरा. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 46.4 फीसदी हो गया, जबकि इथेरियम का 17.9 फीसदी रहा.

एवलॉन्च की कीमत में 5.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इस तरह यह 25.78 डॉलर पर ट्रेड किया. सोलाना के दाम 4.26 फीसदी गिरे और ये 44.29 डॉलर पर कारोबार किया. शिबा इनु में भी गिरावट दर्ज की गयी. यह 1.45 फीसदी गिरकर 0.00001167 डॉलर पर कारोबार किया.

ये भी पढ़ें- STOCK MARKET UPDATE : शुरुआती कारोबार में 100 अंक उछला सेंसेक्स

पोल्काडॉट की कीमत में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आयी और ये 10.39 डॉलर पर ट्रेड किया. कार्डानो 6.87 गिरकर 0.6101 डॉलर पर कारोबार किया. डोजकॉइन की कीमत में पिछले 24 घंटे में 0.37 प्रतिशत की कमी आयी और यह 0.08583 डॉलर पर ट्रेड किया. बीएनबी की कीमत में मामूली बढ़ते देखने को मिली. यह 0.02 फीसदी बढ़ते के साथ 318.68 डॉलर पर कारोबार किया. एक्सआरपी की कीमत में भी 0.13 प्रतिशत की तेजी रही और यह 0.4211डॉलर पर ट्रेड किया.

Last Updated : Jun 1, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details