दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट जारी, बिटकॉइन समेत पॉपुलर करेंसी भी लुढ़का - क्रिप्टोक्यूरेंसी न्यूज़

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट इन दिनों मंदा है. टॉप टोकन की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. आज सुबह ग्लोबल मार्केट कैप 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर आ गयी है.

Cryptocurrency market top currencies Bitcoin crashesh
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट जारी, बिटकॉइन समेत पॉपुलर करेंसी भी लुढ़का

By

Published : May 18, 2022, 11:00 AM IST

Updated : May 18, 2022, 12:47 PM IST

हैदराबाद:क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का हाल पिछले कुछ दिनों से बहुत बुरा है.आज भी पॉपुलर करेंसियों की कीमत में गिरावट देखी गयी है. मार्केट में लगातार गिरावट जारी है. बिटकॉइन 1.79 प्रतिशत गिरकर 29,814.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इथेरियम 1.56 प्रतिशत गिरकर 2,038.47 डॉलर पर पहुंच गया.

कॉइन मार्केट कैप के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर मेटापेय (MetaPay), सेफफ्लोकि (SafeFloki) और डोजकॉलोनी शामिल रहे. मेटापेय में 1813.97 प्रतिशत उछाल के साथ 0.000009958 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. वहीं, सेफफ्लोकि 570.28 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 0.000000000104 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. डोजकॉलोनी में 510.07 फीसदी की बढ़त रही.

ये भी पढ़ें-Stock Market Update : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 345 अंक चढ़ा

ट्रोन (Tron TRX) को छोड़कर सभी पॉपुलर टोकनों की कीमतों में भारी गिरावट देखी गयी. यह 2.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 0.07167 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. कार्डानो (Cardano ADA) की कीमत में 1.55 प्रितशत की गिरावट आयी. यह 0.5598 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. बीएनबी (BNB) 1.59 फीसदी प्रतिशत गिरकर 300.32 पर ट्रेड कर रही थी. इसी के साथ एवलॉच (Avalanche) 2.59 लुढ़क कर 33.33 डॉलर पर कारोबार किया. शिबा इनु (Shiba Inu) 0.80 प्रतिशत गिरकर 0.0000123 डॉलर पर कारोबार किया. एक्सआरपी (XRP) 1.31–लुढ़क कर 0.4284 डॉलर पर ट्रेड किया.

Last Updated : May 18, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details