दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार मंदा, बिटकॉइन, इथेरियम भी लुढ़का

क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार रविवार को मंदा रहा. बिटकॉइन, इथेरियम समते अन्य क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट देखने को मिला. कुल क्रिप्टो बाजार का वॉल्यूम पिछले 24 घंटे के दौरान 54.17 बिलियन डॉलर रहा जो 32.85 प्रतिशत कम था.

cryptocurrency market price bitcoin ethereum drops
क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार मंदा, बिटकॉइन, इथेरियम भी लुढ़का

By

Published : Apr 25, 2022, 7:33 AM IST

मुंबई:क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार रविवार को मंदा रहा. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.84 ट्रिलियन डॉलर रहा जो पिछले दिन की तुलना में 0.18 प्रतिशत कम था. कुल क्रिप्टो बाजार का वॉल्यूम पिछले 24 घंटे के दौरान 54.17 बिलियन डॉलर रहा जो 32.85 प्रतिशत कम था. वहीं, क्रिप्‍टोकरेंसी की दुनिया में सबसे पॉपुलर बिटकॉइन के दाम में पिछले 24 घंटों के दौरान 0.42 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी.

यह 3170182 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, इथेरियम के दाम 0.69 प्रतिशत गिरकर 235329.6 रुपये पर कारोबार किया. टेथर की कीमत में 0.18 प्रतिशत की तेजी देखी गयी. इसके दाम बढ़कर 80.23 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कॉर्डेनो 0.53 प्रतिशत गिरकर 71.4000 रुपये पर आ गया.

इसके साथ ही बाइनेस कॉइन की कीमत में 0.12 प्रतिशत की तेजी देखी गयी. इसके दाम बढ़कर 32300.1 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक्सआरपी की कीमत में 1.74 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. यह 56.5944 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, पोलकाडॉट में तेजी देखी गयी. यह 1521.69 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. डॉजकॉइन 0.7 प्रतिशत गिरकर 10.7607 रुपये पर पहुंच गयी.

ये भी पढ़ें- LIC में 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO से ₹21,000 करोड़ जुटने की उम्मीद

क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार शुक्रवार को मंदा रहा. डॉलर से जुड़े अमेरिकी डॉलर के सिक्कों को छोड़कर, सभी प्रमुख क्रिप्टो टोकन की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने के मिली. सोलाना में 4 प्रतिशत, बिटकॉइन, इथेरियम, लुना और एवलॉच की कीमतों में 3 फीसदी तक का गिरावट दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details