दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: टेरा लूना की कीमत में भारी गिरावट

क्रिप्टो मार्केट बुरे दौर से गुजर रहा है. बीते दिनों से गिरावट का दौर झेल रहे क्रिप्टो बाजार में ज्यादातर करेंसियों के दाम में भारी गिरावट आई. वैश्विक बाजार पूंजीकरण 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.24 ट्रिलियन डॉलर पर है, जबकि पिछले 24 घंटों में अधिकांश टॉप टोकन मूल्य में गिरावट देखी गई है.

Cryptocurrency Market Crash Terra Luna Down 99.99 Percent
क्रिप्टोकरेंसी बाजार क्रैश: टेरा लूना गिरा 99.99 फीसदी नीचे

By

Published : May 13, 2022, 12:58 PM IST

Updated : May 13, 2022, 3:07 PM IST

हैदराबाद:क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले 24 घंटों में क्रैश हो गया है. कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में वैश्विक बाजार पूंजीकरण 3.11 प्रतिशत गिर गया और यह आज सुबह 1.24 ट्रिलियन डॉलर रहा. सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन 0.65 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 29,307 डॉलर पर कारोबार किया.

वहीं, इथेरियम में भी गिरावट देखी गयी और यह 5.59 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद 2,002 डॉलर पर कारोबार किया. टीथर (यूएसडीटी ) की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 0.08 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई है. क्रिप्टो निवेशकों में डर था कि बाजार में हलचल के बीच टीथर की कीमतें भी गिर जाएगी. यूएसडीसी में भी 0.04 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 1डॉलर पर बनी रही.

ये भी पढ़ें- LIC के IPO का मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय, 17 मई को होगी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

बीएनबी टोकन में सुधार रहा और और अब यह 3.88 प्रतिशत बढ़ गया. वहीं, सोलाना में 9.99 फीसदी की भारी गिरावट आई. पिछले 24 घंटों में एक्सआरपी रिपल भी 4.79 प्रतिशत गिर गया. एडीए टोकन में 5.72 फीसदी की गिरावट देखी गई. डॉजकॉइन 2.58 फीसदी टूटा. कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में टॉप टोकनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी.

Last Updated : May 13, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details