दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक्सआरपी, टेरा में उछाल तो डॉजकॉइन, शिबा इनु समेत कई करेंसी लुढ़की - डॉजकॉइन शिबा इनु लुढ़की

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 38,467 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. कॉइनगेको के मूल्य निर्धारण के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

cryptocurrencies-xrp-terra-gain-dodgecoin-shiba-inu-slips
एक्सआरपी, टेरा में उछाल तो डॉजकॉइन, शिबा इनु लुढ़की

By

Published : May 3, 2022, 12:10 PM IST

हैदराबाद: क्रिप्टो मार्केट में आज कीमतें मिक्स रहीं. एक्सआरपी, टेरा समेत कुछ करेंसी को छोड़कर बिटकॉइन, डॉजकॉइन, शिबा इनु की कीमतों में गिरावट देखी गयी. आज सुबह में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में पिछले 24 घंटों की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं आया. यह 0.14 फीसदी गिरकर 1.74 ट्रिलियन डॉलर हो गया. पॉपुरल करेंसी बिटकॉइन, डॉजकॉइन, शिबा इनु में गिरावट देखी गयी. बिटकॉइन लगातार 40 हजार डॉलर के नीचे बना रहा.

पिछले 24 घंटे में एक्सआरपी की कीमत 0.6232 डॉलर रही इसमें 0.48 फीसदी की तेजी रही. टेरा लूना की कीमत 84.93 डॉलर रही इसमें 2.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. एवलॉच में की कीमत 61.41 डॉलर रही. इसकी कीमत में 4.28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. कार्डानों की कीमत 0.789 डॉलर रही. इसकी कीमत में 0.55 प्रतिशत की तेजी आयी. बीएनपी की कीमत 391.33 डॉलर रही. इसकी कीमत में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी.

ये भी पढ़ें- Stock Market Update : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 648 अंक टूटा

डॉजकॉइन की कीमत 0.1314 डॉलर रही. इसकी कीमत में 0.64 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. ट्रोन की कीमत 0.07013 डॉलर रही. इसकी कीमत में 1.31 फीसदी की गिरावट देखी गयी. सोलाना की कीमत 88.30 रही. इसकी कीमत में 1.38 प्रतिशत की गिरावट रही. शिबा इन की कीमत 0.00002084 रही. इसकी कीमत में 2.69 गिरावट देखी गयी. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन में शिब्नोबी (Shibnobi, SHINJA), सेफ्लोकी(SafeFloki,SFK) और पेपेय (PAPPAY0 शामिल रहे.

गौरतलब है कि प्रमुख क्रिप्टो टोकन की कीमतों में सोमवार को तेजी देखी गयी. खासकर बिटकॉइन, एक्सआरपी की कीमतों में वृद्धि देखी गयी. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.74 ट्रिलियन डॉलर रहा जो पिछले दिन की तुलना में 3.07 प्रतिशत अधिक है. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार की कुल मात्रा 81.96 बिलियन डॉलर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details