मुंबई:क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन का दाम बृहस्पतिवार को 41 हजार डॉलर के पार पहुंच गया. इसके साथ ही दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम की कीमत में 4,704 रुपये के इजाफे के साथ 2,47,464 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, टॉप-10 करेंसी की कीमतों में भी तेजी देखी गयी.
वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में कल उछाल देखा गया. टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी से साथ अन्य करेंसी में जोरदार तेजी देखने को मिली. बिटक्वाइन समेत इथेरियम, टेथर और बिनांस कॉइन समेत अन्य टॉप-10 करेंसियाें में तेजी रही. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहा. निवेशकों ने खूब फायदा कमाया. बिटकॉइन का दाम चार फीसदी बढ़कर 41 हजार डॉलर के पार निकल गया. इसकी कीमत 2.78 फीसदी या 88,651 रुपये बढ़कर 32,77,872 रुपये पर चल रही थी. इस कीमत पर बिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 57.6 खरब रुपये पर पहुंच गया.