दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिटकॉइन फिर 41000 डॉलर के पार, टॉप-10 करेंसी की कीमतों में भी तेजी

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन का दाम बृहस्पतिवार को 41 हजार डॉलर के पार पहुंच गया. वहीं, टॉप-10 करेंसी की कीमतों में भी तेजी देखी गयी.

Bitcoin crosses $ 41000 again, top-10 currency prices also rise
बिटकॉइन फिर 41000 डॉलर के पार, टॉप-10 करेंसी की कीमतों में भी तेजी

By

Published : Apr 15, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 12:56 PM IST

मुंबई:क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन का दाम बृहस्पतिवार को 41 हजार डॉलर के पार पहुंच गया. इसके साथ ही दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम की कीमत में 4,704 रुपये के इजाफे के साथ 2,47,464 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, टॉप-10 करेंसी की कीमतों में भी तेजी देखी गयी.

वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में कल उछाल देखा गया. टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी से साथ अन्य करेंसी में जोरदार तेजी देखने को मिली. बिटक्वाइन समेत इथेरियम, टेथर और बिनांस कॉइन समेत अन्य टॉप-10 करेंसियाें में तेजी रही. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहा. निवेशकों ने खूब फायदा कमाया. बिटकॉइन का दाम चार फीसदी बढ़कर 41 हजार डॉलर के पार निकल गया. इसकी कीमत 2.78 फीसदी या 88,651 रुपये बढ़कर 32,77,872 रुपये पर चल रही थी. इस कीमत पर बिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 57.6 खरब रुपये पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- औद्योगिक उत्पादन सूचकांक से भारत में आर्थिक कमजोरी के संकेत

ईथेरियम की कीमत में भी तेजी रही. इसकी कीमत दो फीसदी या 4,704 रुपये के इजाफे के साथ 2,47,464 रुपये पर पहुंच गई. इस कीमत पर ईथेरियम का बाजार पूंजीकरण भी उछलकर 27.6 खरब रुपये हो गया है. टेथर कॉइन के दाम में भी उछाल आया. इसकी कीमत में 0.19 प्रतिशत की तेजी आयी जिससे इसकी कीमत बढ़कर 79.92 रुपये पर पहुंच गई. लाइटक्वाइन का भाव सबसे अधिक बढ़ा. इसकी कीमत बढ़कर 8,824 रुपये पर पहुंच गई. इसका बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 574.1 अरब रुपये पर आ गया. इसके अलावा बिटक्वाइन कैश की कीमत में भी तेजी रही. वहीं, पोल्काडॉट, एवलॉन्च और बिनांस क्वाइन में बढ़ोतरी रही.

Last Updated : Apr 15, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details