दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Inox India IPO: क्रायोजेनिक टैंक विनिर्माता कंपनी आइनॉक्स इंडिया लाएगी IPO, बेचेगी 2.21 करोड़ शेयर - आइनॉक्स इंडिया आईपीओ

देश की प्रमुख क्रायोजेनिक टैंक विनिर्माताओं में से एक आइनॉक्स इंडिया जल्द ही आईपीओ (Inox India IPO) लाने वाली है. इसके संबंध में कंपनी ने सेबी के पास डाक्यूमेंट जमा कर दिए है. आईपीओ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, पढे़ं पूरी खबर....

Inox India IPO
आइनॉक्स इंडिया आईपीओ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार इन दिनों गुलजार है. एक के बाद एक कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में आइनॉक्स इंडिया लिमिटेड भी शामिल हो गया है. कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है.

2.21 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे
क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी द्वारा दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह कंपनी के मौजूदा प्रवर्तकों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा. आईपीओ के तहत 2.21 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. ओएफएस के तहत शेयरों की पेशकश करने वालों में सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन और मंजू जैन शामिल हैं.

देश की प्रमुख क्रायोजेनिक टैंक विनिर्माता कंपनी
चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है, ऐसे में वडोदरा की कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी और सारी राशि बिक्री के लिए शेयर रखने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी. आइनॉक्स इंडिया देश की प्रमुख क्रायोजेनिक टैंक विनिर्माताओं में से है. इसके पास क्रायोजेनिक के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण और स्थापना से संबंधित समाधान उपलब्ध कराने का 30 साल से अधिक का अनुभव है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल इस निर्गम के लिए बुक-रनिंग लीड प्रबंधक होंगी.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details