नई दिल्ली:विश्व भर में लगातार कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे दुनियाभर के देश परेशान है. हाल ही में अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने बताया कि देश लगातार हो रही तेल के सेल के कारण स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व के लिए 1.2 मिलियन बैरल तेल खरीदने की योजना बना रहा है. भारत को पिछले एक साल तेल में मदद में रूस कर रहा है. रूस से भारत को काफी मदद मिल रही थी और डिस्काउंट पर मिल रहे सस्ते तेल से आयात के बिल को कम रखने में भी हेल्प होती है.
इस देश से भारत कच्चा तेल करेगा आयात
अब भारत के लिए कच्चे तेल का एक और जरिया मिल गया है. भारत को रूस के बाद वेनेजुएला से भी सस्ते दामों पर कच्चा तेल मिल सकता है. अमेरिका की ओर से लगाए आर्थिक प्रतिबंधों के चलते वेनेजुएला कच्चा तेल को नहीं बेच पा रहा था. लेकिन हाल ही में अमेरिका ने अपनी नीतियों में बदलाव किया है, जिसके बाद वेनेजुएला दूसरे देशों को तेल बेच सकता है. अभी तक खोजे जा चुके तेल भंडारों के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार वेनेजुएला के पास ही है.