मुंबई: आज बीएसई एसएमई और एनएसई पर कई कंपनियों का IPO लिस्ट हुआ. इनमें शांति स्पिनटेक्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) शामिल है. जानते हैं इन कंपनियों के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में कैसी शुरूआत की...
शांति स्पिनटेक्स के निवेशकों को हुआ मुनाफा
बीएसई एसएमई पर शांति स्पिनटेक्स का आईपीओ 76.00 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. जो 70 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 8.57 फीसदी ज्यादा है. शांति स्पिनटेक्स एक एसएमई कंपनी है और शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हैं. बता दें, शांति स्पिनटेक्स लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को खुली और 21 दिसंबर को बंद हो गई.
शांति स्पिनटेक्स आईपीओ का अलॉटमेंट को 22 दिसंबर को हुआ था. कंपनी ने आईपीओ से 31.25 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 26.88 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू, कुल मिलाकर 18.82 करोड़ रुपये और 17.76 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल था, जो कुल मिलाकर 12.43 करोड़ रुपये था. शांति स्पिनटेक्स आईपीओ का प्राइस रेंज 66 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर था.
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग ने की सपाट शुरुआत
मुफ्ती जीन्स बनाने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग की आज 27 दिसंबर को शेयर बाजार में धीमी शुरुआत हुई, इसके शेयर एनएसई पर 282.35 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 280 रुपये के इश्यू प्राइस से 0.83 फीसदी ही ज्यादा है. बता दें, 549.78 करोड़ रुपये का आईपीओ19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 266-280 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर सदस्यता के लिए खुला था.