दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इन तीन कंपनियों का IPO हुआ लिस्ट, जानिए किसे कितना हुआ मुनाफा - क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग

डेनिम फैब्रिक्स बनाने वाली कंपनी शांति स्पिनटेक्स, मुफ्ती जीन्स बनाने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) का आईपीओं आज शेयर बाजार में हुआ लिस्ट, जानिए किसे हुआ मुनाफ और किसे नुकसान...(Credo Brands Marketing listing price, Electro Force IPO listing, shanti spintex ipo listing price)

इन तीन कंपनियों का IPO हुआ लिस्ट
इन तीन कंपनियों का IPO हुआ लिस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:46 AM IST

मुंबई: आज बीएसई एसएमई और एनएसई पर कई कंपनियों का IPO लिस्ट हुआ. इनमें शांति स्पिनटेक्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) शामिल है. जानते हैं इन कंपनियों के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में कैसी शुरूआत की...

शांति स्पिनटेक्स के निवेशकों को हुआ मुनाफा
बीएसई एसएमई पर शांति स्पिनटेक्स का आईपीओ 76.00 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. जो 70 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 8.57 फीसदी ज्यादा है. शांति स्पिनटेक्स एक एसएमई कंपनी है और शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हैं. बता दें, शांति स्पिनटेक्स लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को खुली और 21 दिसंबर को बंद हो गई.

शांति स्पिनटेक्स आईपीओ का अलॉटमेंट को 22 दिसंबर को हुआ था. कंपनी ने आईपीओ से 31.25 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 26.88 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू, कुल मिलाकर 18.82 करोड़ रुपये और 17.76 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल था, जो कुल मिलाकर 12.43 करोड़ रुपये था. शांति स्पिनटेक्स आईपीओ का प्राइस रेंज 66 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर था.

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग ने की सपाट शुरुआत
मुफ्ती जीन्स बनाने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग की आज 27 दिसंबर को शेयर बाजार में धीमी शुरुआत हुई, इसके शेयर एनएसई पर 282.35 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 280 रुपये के इश्यू प्राइस से 0.83 फीसदी ही ज्यादा है. बता दें, 549.78 करोड़ रुपये का आईपीओ19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 266-280 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर सदस्यता के लिए खुला था.

इस IPO को खुदरा निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली था, रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 19.94 गुना सब्सक्राइब किया गया था, गैर-संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 55.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 104.95 गुना तक अभिदान मिला. इस इश्यू को कुल मिलाकर 51.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) के निवेशकों में उत्साह
इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) ने बुधवार 27 दिसंबर को एनएसई पर अच्छी शुरुआत की. शेयर एनएसई पर 93 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 7.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर खुला और जल्द ही 105 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बता दें, इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ सदस्यता के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को खुला था और गुरुवार 21 दिसंबर को बंद हुआ था.

इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. इलेक्ट्रो फोर्स आईपीओ का लॉट साइज 1,200 शेयर था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 27, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details