नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिसको लेकर कई तरह के सेल ऑफर भी बाजार में देखने को मिल रहे है. त्योहार के सीजन में लोग बिना सोचे समझे पैसों को खर्च करते है. इन सब में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड का यूज किया जाता है, क्योंकि फेस्टिव सीजन में कार्ड तरह-तरह के ऑफर्स का लालच देते है और लोग उस जाल में आसानी से फस जाते है. अगर आप भी ऐसा करते है तो संभल जाए, नहीं तो कंगाल होने के कगार पर पहुंच सकते है.
फेस्टिवल के दौरान अपने क्रेडिट कार्ड तरीके से उपयोग करें ताकि आगे चलकर कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. क्रेडिट कार्ड की ओर आकर्षित होने का सबसे बड़ा कारण है बिना पैसों के खरीदारी का ऑप्शन देना. क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी पर ऑफर तो देता ही है, लेकिन खास बात यह है कि ऑफलाइन रिटेल सेलर भी बंपर ऑफर दे रहे है. और उन्हीं ऑफर के लालच में लोग ज्यादा खरीदारी कर लेते है, जो बाद में कर्ज के जंजाल में बुरी तरह से फंसा देता है.
अगर इस फेस्टिव सीजन खुद को कर्ज के बोझ से बचाना चाहते है तो ये तरीका अपना लें...
सही बजट बनाए-आप कभी भी खरीदारी करने जा रहे हो या सोच रहे हो तो सबसे पहले अपना बजट बना ले. और बजट उतना ही रखे जो आप समय से पहले चुका सके. बजट में उन्हीं चीजों को रखे जो आपके जरूरत का हो.