हैदराबाद : कोविड-19 के बाद बाजार में एक बार फिर से स्थिति बदल रही है. खरीददारी बढ़ चुकी है. और जब खरीददारी बढ़ी, तो जाहिर है बैंक क्रेडिट कार्ड को लेकर फिर से उत्साह दिखा रहे हैं. बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने और अपना आधार बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वे नए-नए ऑफर भी दे रहे हैं.
इस पृष्ठभूमि में, हर किसी को क्रेडिट कार्ड की पूरी समझ होनी चाहिए. आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड में आपकी आमदनी, क्रेडिट स्कोर और लोन का आपका पिछला इतिहास बड़ी भूमिका निभाता है. यदि आपके पास अब तक कोई क्रेडिट कार्ड या ऋण नहीं है, तो नए कार्ड पर केवल प्राथमिक लाभ दिए जाएंगे. यदि किसी के पास उत्कृष्ट पुनर्भुगतान रिकॉर्ड वाला मौजूदा ऋण है, तो प्रीमियम लाभ वाले कार्ड जारी किए जाएंगे. यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है, तो क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना आसान होता है.
हालांकि, जिनके पास फिक्स्ड आमदनी नहीं है, उन्हें क्रेडिट लेने से पहले सोचना चाहिए. उन्हें सलाह दी जाती है कि सामान्य क्रेडिट कार्ड के बजाय फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़ा कार्ड लेना चाहिए. कार्ड लेने के पीछे का मकसद भी बहुत अहम होता है. क्या आप नियमित जीवन शैली के खर्चों के लिए ले रहे हैं या फिर विशेष खरीदारी के लिए ? क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कहां पर आप करेंगे, यह स्पष्टता आपके सामने होनी चाहिए.
यदि कोई अधिक ऑनलाइन खरीदारी करता है, तो इस श्रेणी में अधिक ऑफ़र और छूट देने वाले क्रेडिट कार्ड को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. नए कार्ड डिस्काउंट के नाम पर खरीददारी को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि इससे हमें कितना फायदा होगा. भविष्य में लाभ देने वाले कार्ड लेने का कोई फायदा नहीं. कुछ कार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड डिलीवरी और ऐसे ब्रांड्स के साथ करार कर ऑफर देते हैं. इसका लाभ आपको कभी कभार ही मिलता है लेकिन नियमित रूप से नहीं.