नई दिल्ली : पिछले कुछ वक्त से भारत समेत पूरी दुनिया में इंश्योरेंस प्रोडक्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. लोग लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस और घर का इंश्योरेंस जैसे कई तरह के इंश्योरेंस ले रहे हैं. आज इस रिपोर्ट में हम जानेंगे बिजनेस इंश्योरेंस के बारे में. जिसे कामर्शियल बीमा भी कहा जाता है. ये बीमा कंपनियों को मौद्रिक नुकसान, कार्यस्थल के खतरों, कानूनी खर्चों जैसे बहुत से आवश्यक सुरक्षा प्रदान करता है. आपके काम करने की जगह में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंश्योरेंस बहुत जरुरी है. क्योंकि इंश्योरेंस में एक निवेश का अर्थ कानूनी, आंतरिक और रखरखाव लागत में हजारों रुपये बचाया जा सकता है. आइए देखें कि बिजनेस के लिए वास्तव में इंश्योरेंस क्यों जरुरी हैं.
1. नेचुरल डिजास्टर से होने वाले नुकसान को कवर करता है :आपके अच्छे खासे चल रहे बिजनेस पर ब्रेक लगाने के लिए नेचुरल डिजास्टर काफी है. ऐसे में बिजनेस इंश्योरेंस के फायदें पता चलते हैं. इंश्योरेंस होने का मतलब है कि अनियोजित डाउनटाइम के कारण होने वाली लागतों की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की जाएगी. नेचुरल डिजास्टर की चपेट में आने के बाद ये उपाय बिजनेस को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करते हैं.
2. बिजनेस इंश्योरेंस का फायदा : बिजनेस इंश्योरेंस का एक फायदा ये है कि अगर आप बीमार पड़ गए या आपको कुछ हो गया. या फिर बिजनेस में किसी तरह का नुकसान हो गया तो भी आपके पास फाइनेंशियल रिसोर्स रहेगा. इसकी मदद से आप अपने बिजनेस का आउटस्टैडिंग लोन चुका सकते है.
3. बिजनेस इंश्योरेंस से लागत में कटौती :जैसा कि पहले बताया गया है कि 'बिजनेस इंश्योरेंस स्कीम' आपको संसाधनों से जुड़ी बहुत सी लागत बचा सकती हैं. इसका मतलब किसी दुर्घटना के कानूनी खर्च, काम से संबंधित खतरे के लिए मुआवजा, संपत्ति के रखरखाव की लागत आदि हो सकता है. सही इंश्योरेंस इंवेस्टमेंट के साथ, बिजनेस इन घटनाओं के दौरान महत्वपूर्ण लागतों में कटौती कर सकता है. बीमा के साथ जोड़ा गया रिस्क मैनेजमेंट बिजनेस ऑनर को आने वाली चुनौतियों को देखने और उनके निवारक उपायों को अपग्रेड करने में मदद कर सकता है.