नई दिल्ली:सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हाल में ही लॉन्च हुए National Cooperative Organics Limited (NCOL) का ‘Bharat Organics’ ब्रांड जारी किया है. उन्होंने कहा कि यह भारत और विदेशों में सबसे ‘भरोसेमंद’ ब्रांड बनकर उभरेगा. शाह ने एनसीओएल का ‘LOGO' बेवसाइट और ब्रोशर भी जारी किया है. साथ ही उन्होंने पांच सहकारी समितियों को एनसीओएल सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए.
शाह ने यहां सहकारी समितियों के जरिए जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीओएल जैविक उत्पादकों के लिए एक मंच है. आज हम ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत छह उत्पाद जारी कर रहे हैं और दिसंबर तक ऐसे 20 उत्पाद और जारी होंगे. उन्होंने कहा कि छह जैविक उत्पाद अरहर दाल, चना दाल, चीनी, राजमा, बासमती चावल और सोना मसूरी चावल होंगे. मदर डेयरी के सफल आउटलेट और ऑनलाइन मंच के जरिए इनकी बिक्री की जाएगी.
अमित शाह ने कहा कि कहा कि खुदरा दुकानों का एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, एनसीओएल शुरुआत में भारत में जैविक उत्पाद बेचेगा और बाद में अन्य देशों में मार्केटिंग करेगा. शाह ने कहा कि एनसीओएल के जरिए जैविक उत्पादों की बिक्री से होने वाले मुनाफे का करीब 50 प्रतिशत सीधे सदस्य किसानों को हस्तांतरित किया जाएगा.