नई दिल्ली:फेमस ओरल केयर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) को इनकम टैक्स ऑफिसर से 170 करोड़ रुपये का ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर मिला है. इसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की अनुमति नहीं दी गई है. ये ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है. ट्रांसफर प्राइसिंग से मतलब दो संबंधित संस्थाओं के बीच सीमा पार लेनदेन के मूल्य निर्धारण से है.
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार शाम नियामक अपडेट में कहा कि कंपनी इसे 'विवाद समाधान पैनल' के समक्ष ले जाएगी और मूल्यांकन कार्यवाही पूरी होने का इंतजार कर रही है. इसमें कहा गया है कि कंपनी मसौदा मूल्यांकन कार्यवाही के पूरा होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद विवाद समाधान पैनल (डीआरपी) के समक्ष एक आवेदन किया जाएगा.