दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Rajesh Nambiar NASSCOM New Chairperson : राजेश नांबियार नैसकॉम के नए चेयरपर्सन नियुक्त - नैसकॉम

सॉफ्टवेयर कंपनियों के राष्ट्रीय निकाय नैसकॉम ने कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) राजेश नांबियार को अपना चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने का ऐलान किया है.

Rajesh Nambiar
राजेश नांबियार नैसकॉम के नए चेयरपर्सन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : आईटी उद्योग की शीर्ष संस्था नैसकॉम ने सोमवार को कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार को अपना चेयरपर्सन नियुक्त करने की घोषणा की. नांबियार ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और अब हनीवेल के हाई ग्रोथ रीजन पोर्टफोलियो के अध्यक्ष और सीईओ अनंत माहेश्वरी का स्‍थान लेंगे. माहेश्‍वरी के कार्यकाल में वह नैसकॉक के वाइस चेयरपर्सन की जिम्‍मेदारी निभा रहे थे.

नांबियार ने कहा-
'जैसे-जैसे उद्यम डिजिटलीकरण की दिशा में अपनी यात्रा तेज करेंगे, वे खुद को ढालने की कला सीखेंगे और अस्थिरता को झेलने और विविधता एवं समावेशन के साथ टिकाऊ विकास मॉडल बनाने में सक्षम होंगे.'

उन्होंने कहा, मैं इसके अध्यक्ष के रूप में नैसकॉम कार्यकारी परिषद का समर्थन करने के लिए आभारी हूं और दुनिया के सबसे भरोसेमंद तकनीकी भागीदार के रूप में भारत के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए इसके सभी हितधारकों के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं.

अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ नांबियार वर्तमान अस्थिर आर्थिक वातावरण का सामना करते हुए वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए नैसकॉम कार्यकारी परिषद, उद्योग और सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे. घोष ने कहा, हम डिजिटल क्रांति के एक रोमांचक युग में रह रहे हैं, जहां प्रौद्योगिकी में व्यवसाय, देशों और समाजों को पहले से अकल्पनीय तरीके से बदलने की क्षमता रखता है.'

उन्होंने कहा कि मैं भारत के टेकेड के साझा दृष्टिकोण को हासिल करने के लिए नांबियार के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं. नांबियार ने अपने करियर की शुरुआत में आईबीएम एप्लिकेशन सर्विसेज के वैश्विक नेता के रूप में कार्य किया, जहां वह 8 अरब डॉलर के पीएंडएल के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें डेटा, एआई और एनालिटिक्स शामिल थे. कई प्रकार के अनुप्रयोगों की पेशकश करने वाली प्रौद्योगिकी प्रथाओं के निर्माण की देखरेख की और हजारों ग्राहकों के लिए लाभदायक डिलीवरी का प्रबंधन किया.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details