नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने CNG-PNG की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से लागू हो जाएगा. इस फैसले के लागू होने के साथ ही देश में PNG की कीमतें 10 फीसदी और CNG की कीमतों में 6-9 फीसदी की कमी की जाएगी.
नए फैसले का पीएम ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में राहत देने के लिए नए फार्मूले का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि घरेलू गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस की समीक्षा को लेकर कैबिनेट ने जो फैसला लिया है, उससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा. यह इस सेक्टर के लिए एक पॉजिटिव कदम है.
10 फीसदी सस्ती होगी CNG-PNG कीमत
नए फॉर्मूले के तहत सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है. अब घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मंथली एवरेज का 10 फीसदी होगी. इसे हर महीने सूचित किया जाएगा, जबकि अभी तक इनकी साल में दो बार समीक्षा होती थी. सरकार ने नया फॉर्मूला तय करने के लिए किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर, 2022 में कमेटी बनाई थी.