दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Chip Imports : चीन का चिप आयात 23 फीसदी घटा, भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण में आई तेजी - सेमीकंडक्टर्स

भू-राजनीतिक तनाव और चीन पर बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों ने दुनिया में चीन के चीप आयात को कम कर दिया है. वहीं, भारत में सेमीकंडक्टर के निर्माण में तेजी देखी जा रही है.

Chip Imports
भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण में आई तेजी

By

Published : Apr 15, 2023, 10:04 AM IST

बीजिंग :अमेरिका और भारत के स्थानीय सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के बाद चीन का चिप आयात 2023 की पहली तिमाही में 23 फीसदी गिर गया है. मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के आंकड़ों के मुताबिक, चीन ने इस साल जनवरी से मार्च के बीच 108.2 अरब इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) का आयात किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 22.9 फीसदी कम है.

चीन का चिप आयात घटा
आंकड़ों के मुताबिक, चिप आयात का कुल मूल्य पिछले साल के 107.1 अरब डॉलर से 26.7 फीसदी घटकर 78.5 अरब डॉलर रह गया. सीमा शुल्क डेटा का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया, '2023 के पहले तीन महीनों में चीन का आईसी निर्यात साल-दर-साल 13.5 फीसदी गिरकर 60.9 अरब यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले इसमें 4.6 फीसदी की गिरावट आई थी. निर्यात का कुल मूल्य 17.6 फीसदी गिरा.

भू-राजनीतिक तनाव का परिणाम
यह महत्वपूर्ण गिरावट दर्शाती है कि कैसे भू-राजनीतिक तनाव और चीन पर बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों ने देश और बाकी दुनिया के बीच सेमीकंडक्टर कारोबार को बाधित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में पिछले साल चिप्स और विज्ञान अधिनियम को लागू किया था, जो अमेरिका को देश में अधिक चिप निर्माण को आकर्षित करने के लिए सक्षम बनाता है.

भारत ने निवेश के लिए 76,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
इस बीच, भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर्स (Semiconductor) और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) को मंजूरी दी. भारत और अमेरिका ने पिछले महीने भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद के ढांचे के तहत अर्धचालक आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(आईएएनएस)

पढ़ें :Export-Import Data: देश का निर्यात बीते वित्त वर्ष से 6 फीसदी से बढ़ा, कुल एक्सपोर्ट 770 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details