नई दिल्ली:भारत में त्योहारी सीजन शुरू होते ही छुट्टियां होना शुरू हो जाती है. इसको लेकर कई शैक्षणिक संस्थान त्योहारी सीजन को चिह्नित करने के लिए छुट्टियों की घोषणा करते हैं. गणेश चतुर्थी से लेकर दिवाली, छठ पूजा, क्रिसमस, नया साल और बहुत कुछ 3 महीने की अवधि में मनाया जाता है, जिसके लिए बड़े उत्सव की आवश्यकता होती है. दिवाली खत्म होते ही छठ पूजा की शुरूआत हो जाती है. इसको लेकर बाजारों में खरीदारी होने लगी है. इस त्योहार को खासकर यूपी और बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है. बिहार का महापर्व छठ पूजा नजदीक आ चुका है. यह 4 दिवसीय त्योहार है जो सूर्य देव या सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है. भारतीय उपमहाद्वीप हिंदू त्योहार छठ पूजा का ऐतिहासिक जन्मस्थान है. इस त्योहार को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों में जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया जाता है.
इस दिन रहेंगे बैंक बंद
इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाई जाएगी. मुख्य पूजा आखिरी 2 दिनों में होती है, जो 19 और 20 नवंबर है. त्योहार के मद्देनजर, कई स्कूलों और बैंकों ने विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में छुट्टियों की घोषणा की गई है. चूंकि छठ पूजा छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं है, इसलिए अधिकांश स्कूल अपनी छुट्टियों पर प्रतिबंध लगाना चुनते हैं.