नई दिल्ली:रेलवे ने सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जनरल मैनेजर ऑफ सेंट्रल रेलवे राम करण यादव ने बताया कि 117 रेलवे स्टेशनों पर पैनिक स्विच लगाए जाएंगे. कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए बताया. यादव ने कहा कि मध्य रेलवे अपने नेटवर्क पर 117 स्टेशनों पर ये पैनिक स्विच स्थापित करेगा. पैनिक स्विच यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को सतर्क करने की अनुमति देगा. अपने नेटवर्क पर 117 स्टेशनों पर ये पैनिक स्विच स्थापित करेगा.
स्विचों के लिए हुआ समझौता
स्विचों की स्थापना के लिए सेंट्रल रेलवे ने रेलटेल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. किसी आपात स्थिति का सामना करने पर यात्री आरपीएफ से मदद मांगने के लिए इन स्विचों को दबा सकता है. स्विच दबाते ही आरपीएफ कंट्रोल को अलर्ट मिल जाएगा और सीसीटीवी चेक कर तुरंत यात्रियों को मदद भेजी जाएगी. स्विचों की स्थापना एक वर्ष के भीतर पूरी होने की उम्मीद है.