दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Cello World IPO : खुल गया सेलो का ₹1900 करोड़ का IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा, जानें जीएमपी

घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी निर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ आज से खुल गया है. कंपनी का आईपीओ 1 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...(Stationery maker Cello, IPO, Open, Cello IPO, OFS )

Cello World IPO
आज से खुल गया सेलो का आईपीओ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 10:25 AM IST

मुंबई:घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी निर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (stationery manufacturer Cello World Limited) का आज से सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ खुल गया है. कंपनी का आईपीओ 1 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा. बता दें कि कंपनी आईपीओ के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये की इंनिशियल शेयर बिक्री शुरू की है. सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का पहला पब्लिक इश्यू 1 नवंबर को समाप्त होगा और इसकी एंकर बुक होगी.

कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 617 से 648 रुपये तय किया गया है. कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 29 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है. सेलो वर्ल्ड लिमिटेड के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. वहीं, कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयर अगर 648 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते है तो सेलो वर्ल्ड के शेयर 768 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकते है. इसका मतलब है कि कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 20 फीसदी का फायदा हो सकता है. बता दें कि सेलो वर्ल्ड अपने आईपीओ में एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 61 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

कौन शामिल है इक्विटी शेयरों के लिस्ट में
यह मुद्दा प्रमोटरों और अन्य बिक्री निवेशकों द्वारा बिक्री के लिए एक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जिसमें इक्विटी शेयर कंस्टीयूट का कोई नया मुद्दा नहीं है. इस ऑफर में एलिजिबल एम्प्लॉई द्वारा सदस्यता के लिए 10 करोड़ रुपये तक के शेयरों का रिजर्वेशन शामिल है. ओएफएस में पंकज घीसुलाल राठौड़, गौरव प्रदीप राठौड़, प्रदीप घीसूलाल राठौड़, संगीता प्रदीप राठौड़, बबीता पंकज राठौड़ और रुचि गौरव राठौड़ द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है. मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड के पास तीन प्रमुख कैटेगरी में उत्पाद पोर्टफोलियो है - उपभोक्ता घरेलू सामान, लेखन उपकरण और स्टेशनरी, और मोल्डेड फर्नीचर और संबंधित उत्पाद शामिल है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details