दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

GST On Ganga water : CBIC ने ट्वीट कर गंगाजल पर जीएसटी लगने की बात को नकारा, कहा- पूजा सामग्री पर नहीं लगता GST - गंगाजल पर जीएसटी

गंगाजल पर लगने वाले GST को लेकर CBIC ने ट्वीट कर जानकारी दी. CBIC ने कहा कि पूजा सामग्री पर GST नहीं लगता है. पढ़ें पूरी खबर...

GST On Ganga water
गंगाजल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : गंगाजल पर जीएसटी लगाए जाने की खबरें सामने आने के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम (CBIC) ने इसका खंडन किया है. CBIC ने अपने ट्वीट के जरिए गंगाजल पर लगने वाले जीएसटी के खबर को गलत बताया है. जीएसटी लगाने वाले खबर को इनकार करते कहा कि गंगाजल को जीएसटी से बाहर रखा गया है.

CBIC ने अपने एक्स पर लिखा कि मीडिया रिपोर्ट्स में गंगाजल पर जीएसटी लगाने की बात सामने आई है. सीबीआईसी ने कहा कि गंगाजल का उपयोग पूरे देश में लोगों के द्वारा पूजा के सामग्री के तौर पर किया जाता है. CBIC ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूजा सामग्री को GST के लिस्ट से बाहर रखा गया है. बता दें कि 14वें और 15वें GST काउंसिल की बैठक में पूजा सामग्री पर लगने वाले जीएसटी पर चर्चा की गई थी. इसी बैठक के दौरान पूजा सामग्री को GST को बाहर रखने का फैसला लिया गया था.

कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लग सकता है. इसी को सीबीआईसी ने नकारा है और कहा गंगाजल पर 18 फीसदी नहीं लगेगा. त्योहारी सीजन से पहले, वित्त मंत्रालय के Revenue Department ने 12 अक्टूबर को स्पष्ट किया कि गंगाजल और धार्मिक पूजा में उपयोग की जाने वाली अन्य वस्तुओं को माल और सेवा कर (GST) के तहत छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 12, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details