दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Cars Price Hiked: मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी कारों को किया महंगा, 12 लाख रुपये तक बढ़ा दी कीमतें - मर्सिडीज बेंज की कारें हुई महंगी

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी कारों की कीमतों में संशोधन किया है. कंपनी ने तीन महीनों में दूसरी बार कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. अब मर्सिडीज की कारें 2 से 12 लाख रुपये तक महंगी हो गई हैं.

Mercedes Benz increased the price of cars
मर्सिडीज बेंज ने कारों की कीमत बढ़ाई

By

Published : Mar 9, 2023, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. इस बार कंपनी ने अपने विभिन्न कार मॉडलों की कीमतों में 2 से 12 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस कीमत बढ़ोतरी के बारे में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह कीमतें आगामी एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. हालांकि मौजूदा बुकिंग पर अप्रैल में होने वाली डिलीवरी के बारे में जानकारी साफ नहीं है.

मर्सिडीज बेंज ने कारों की कीमत बढ़ाई

ध्यान देने वाली बात यह है कि मर्सिडीज बेंज ने पिछले तीन महीनों में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमतों में संशोधन किया है. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में एक अप्रैल, 2023 से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी. मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने को बताया कि कंपनी यूरो की विनिमय दर पर नजर रखे हुए है और पिछले कुछ महीनों में रुपया इसकी तुलना में कमजोर हुआ है.

मर्सिडीज बेंज ने कारों की कीमत बढ़ाई

पढ़ें:Gas Diesel Cars Ban : दुनिया के इन देशों में गैस-डीजल कारों की बिक्री पर बैन की तारीख तय

आगे उन्होंने कहा कि अक्टूबर में एक यूरो लगभग 78-79 रुपये का था, जो अब 87 रुपये तक पहुंच गया है. इससे दबाव बढ़ रहा है और अगर हम ऐसा कदम नहीं उठाते हैं तो भारत में हमारा व्यापार प्रभावित होगा. अब ऐसे में अप्रैल 2023 से कंपनी की 'ए-क्लास लिमोजिन' की कीमत दो लाख रुपये तक बढ़ जाएगी और मर्सिडीज जीएलए एसयूवी के एस 350डी लिमोजिन की कीमत सात लाख रुपये बढ़ जाएगी. इसके अलावा मर्सिडीज मेबैक एस 580 की कीमत में 12 लाख रुपये का इजाफा होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details