नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. इस बार कंपनी ने अपने विभिन्न कार मॉडलों की कीमतों में 2 से 12 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस कीमत बढ़ोतरी के बारे में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह कीमतें आगामी एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. हालांकि मौजूदा बुकिंग पर अप्रैल में होने वाली डिलीवरी के बारे में जानकारी साफ नहीं है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि मर्सिडीज बेंज ने पिछले तीन महीनों में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमतों में संशोधन किया है. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में एक अप्रैल, 2023 से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी. मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने को बताया कि कंपनी यूरो की विनिमय दर पर नजर रखे हुए है और पिछले कुछ महीनों में रुपया इसकी तुलना में कमजोर हुआ है.