मुंबई:भारत-कनाडा के बीच तनातनी की आंच शेयर बाजार तक पहुंच चुकी है. कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) भारत के बाजार में निवेश करने वाले सबसे बड़े विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) में से एक है. दोनों देशों के बीच लगातार रुख बढ़ने के कारण से CPPIB के निवेश वाले अधिक शेयर बिकवाली मोड में दिख रहे है. बता दें कि CPPIB ने पेटीएम, नायका, जोमैटो और डेल्हीवरी जैसी कंपनियों में निवेश कर रखा है. ये वह कंपनियों है जिनका 2 साल में आईपीओ भी आया है. इनके शेयरों में गिरावट भी आई है.
शेयरों में 1-5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. CPPIB के पास शेयरों में क्रमश: 1.47 फीसदी, 1.76 फीसदी, 2.37 फीसदी और 6 फीसदी हिस्सेदारी है. इन चार कंपनियों में CPPIB के लगभग 5,566 रुपये की हिस्सेदारी है. CPPIB इंडस टावर्स में 2.18 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 1,087 करोड़ रपये है. वहीं, कोटक महिंद्रा में 2.68 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य लगभग 9,500 करोड़ रुपये है. सोमवार से ही दोनों बैंकों के स्टॉक नीचे आते दिख रहे है.