दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Byju's News : बायजू पर ईडी के छापे के बाद सीईओ का रिएक्शन, कहा हमने नियमों का अनुपालन किया - बायजू

बायजू पर ईडी के छापे के बाद सीईओ का इस मामले में रिएक्शन आया है. सीईओ रवींद्रन बायजू (CEO Ravindran Byju) ने कहा कि Byju's सबसे ज्यादा विदेशी निवेश लाने वाला स्टार्टअप है और उनकी कंपनी फेमा के नियमों का पालन करती है. बता दें कि शनिवार को ईडी ने Byju's के तीन ठिकानों पर छापा मारा.

Byju's News
बायजू की खबर

By

Published : Apr 30, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली :शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बायजू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कहा कि कंपनी किसी भी दूसरे स्टार्टअप की तुलना में भारत में ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लेकर आई है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि फर्म बायजू विदेशी मुद्रा विनिमय कानून का पूरी तरह से अनुपालन करती है. वित्तीय अपराध पर शिकंजा कसने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बायजू के 3 ठिकानों पर तलाशी ली थी.

भारत के इस सबसे मूल्यवान स्टार्टअप का मूल्यांकन कभी 22 अरब डॉलर था और इसने जनरल अटलांटिक, ब्लैकरॉक और सिकोया कैपिटल जैसे वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया है. रवींद्रन ने कहा, चूंकि हमें 70 से अधिक प्रभावशाली निवेशक वित्त पोषित करते हैं, जिन्होंने संतोषजनक तरीके से फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) नियमों का अनुपालन किया है. हमें विश्वास है कि प्राधिकरण भी इस निष्कर्ष पर आएगा. उन्होंने शनिवार देर रात भेजे पत्र में यह बात कही.

आंतरिक पत्र में रवींद्रन ने कहा कि कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण के लिए कुछ पैसे विदेश में भेजे थे. उन्होंने लिखा है कि ईडी का हालिया छापा फेमा के तहत एक जांच है. बायजू द्वारा FDI, विदेशी निवेश और विपणन और ब्रांडिंग गतिविधियों से संबंधित सीमा पार लेनदेन के संबंध में अधिकारियों द्वारा मांगी गई जानकारी पहले ही हमारे अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि बायजू ने अपनी वृद्धि रणनीति के तहत कई साल में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए कुछ विदेशी अधिग्रहण किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बायजू किसी भी दूसरे भारतीय स्टार्टअप की तुलना में भारत में अधिक एफडीआई लाने वाली कंपनी है. बायजू के माध्यम से लगभग 55,000 लोगों को रोजगार मिलता है. इस तरह किसी स्टार्टअप में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी Byju's है.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :ED raids Byju's CEO : ईडी ने बायजूस के सीईओ रवींद्रन के दफ्तर, आवास पर छापे मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details