दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Budget 2023 : सफल FPO के बाद भी आज अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट दर्ज - adani fpo

आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2023 का केंद्रीय बजट पेश किया. बजट से पहले शुरुआती कारोबार और बाद में शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सफल FPO के बाद भी अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में आज लोअर सर्किट लगा, ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को तेजी से गिरावट दर्ज की गई.

Budget 2023
अडानी एंटरप्राइजेज

By

Published : Feb 1, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:50 AM IST

मुंबई :फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर ( FPO ) सब्सक्रिप्शन के एक दिन बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को तेजी से गिरावट दर्ज की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट का शेयर बाजार ने स्वागत किया है, वहीं गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई. अडानी ग्रुप कंपनियों में आज लोअर सर्किट लगा. अगर गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसके शेयरों में करीब 27% की कमजोरी देखी गई और यह 794 रुपए गिरकर 2180 रुपए के लेवल पर बंद हुआ .

अडानी विल्मर के शेयरों में 5% से अधिक की कमजोरी आई और यह 23 रुपए गिरकर 443 रुपए पर काम कर रहे थे. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 5 % से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. यह 63 रुपए गिरकर 1160 के लेवल पर बंद हुए. अडानी टोटल गैस के शेयरों में 10 फीसदी कमजोरी देखी गई और यह ₹210 गिरकर ₹1893 पर के लेवल पर बंद हुए. Adani ग्रुप की अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनामिक जोन के शेयर में ₹109 की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह करीब 18% की गिरावट पर 504 रुपए के लेवल पर बंद हुए.

गौतम अडानी ग्रुप की अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयरों में बुधवार के कारोबार करीब 1% की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 14 रुपए गिरकर 1760 रुपए बंद हुए. अडानी पावर के शेयरों में पांच फीसदी की कमजोरी थी और यह 11 रुपए गिरकर 212 रुपए पर कामकाज कर रहे थे. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार सुबह के कारोबार में ₹70 की कमजोरी थी और यह 2904 रुपए के लेवल पर काम कर रहे थे. Adani Power में 5% से अधिक की कमजोरी थी और यह 11 रुपए गिरकर 212 रुपए के लेवल पर काम कर रहा था. अडानी टोटल गैस के शेयरों में 10% की कमजोरी थी और यह 210 रुपए गिरकर 1897 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.

Budget 2023 : बजट से पहले शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग

Last Updated : Feb 2, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details