मुंबई :फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर ( FPO ) सब्सक्रिप्शन के एक दिन बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को तेजी से गिरावट दर्ज की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट का शेयर बाजार ने स्वागत किया है, वहीं गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई. अडानी ग्रुप कंपनियों में आज लोअर सर्किट लगा. अगर गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसके शेयरों में करीब 27% की कमजोरी देखी गई और यह 794 रुपए गिरकर 2180 रुपए के लेवल पर बंद हुआ .
अडानी विल्मर के शेयरों में 5% से अधिक की कमजोरी आई और यह 23 रुपए गिरकर 443 रुपए पर काम कर रहे थे. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 5 % से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. यह 63 रुपए गिरकर 1160 के लेवल पर बंद हुए. अडानी टोटल गैस के शेयरों में 10 फीसदी कमजोरी देखी गई और यह ₹210 गिरकर ₹1893 पर के लेवल पर बंद हुए. Adani ग्रुप की अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनामिक जोन के शेयर में ₹109 की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और यह करीब 18% की गिरावट पर 504 रुपए के लेवल पर बंद हुए.