नई दिल्ली:सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4जी सेवा शुरू करने वाली है. इसके बाद फिर अगले साल जून तक कंपनी इसे पूरे देश में शुरू करने की योजना बना रही है. बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने शनिवार को जानकारी दी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मीडिया से बात करते हुए पुरवार ने कहा कि कंपनी जून के बाद 4जी सेवा को 5जी में अपग्रेड करने की योजना बना रही है.
आगे पुरवार ने कहा कि बीएसएनएल 4जी सेवा दिसंबर में पंजाब में लॉन्च के लिए तैयार है. उन्होने बताया कि इसके लिए कंपनी ने पहले ही 200 साइटों वाले नेटवर्क के लिए आवश्यक हार्डनिंग कर ली है. उनका कहना है कि पंजाब में 3,000 साइटें स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल धीरे-धीरे नेटवर्क लगाने को बढ़ाकर 6,000 और फिर 9,000, 12,000 और 15,000 साइट प्रति माह करेगा. पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य जून 2024 तक 4जी रोल-आउट पूरा करना है.