दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market News : शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया, Sensex-Nifty नुकसान में - ipo closed

Share Market News : विदेशी कोषों की सतत निकासी की वजह से स्थानीय Share Market ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे.

Share Market News
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 11:25 AM IST

मुंबई:वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. हालांकि, विदेशी कोषों की सतत निकासी की वजह से शेयर बाजारों ने बाद में अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.07 अंक की बढ़त के साथ 65,436.10 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 53.75 अंक की बढ़त के साथ 19,450.20 अंक पर रहा.

हालांकि, बाद में सेंसेक्स 76.55 अंक के नुकसान से 65,143.48 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी 20.10 अंक टूटकर 19,376.35 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में थे. वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में थे.

ये भी पढ़ें-

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 495.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details