मुंबई:वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में अंतिम घंटे में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. कारोबारियों के अनुसार, रुपये में मजबूती, घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों में सुधार और विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली से भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 248.84 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 61,872.99 अंक पर बंद हुआ. इसी के साथ सेंसेक्स 11 नवंबर के अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर 61,795.04 अंक को पार कर गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 61,955.96 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,403.40 अंक पर बंद हुआ.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख ने घरेलू शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान आई गिरावट को बढ़त में बदल दिया. बैंकिंग शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला.' उन्होंने कहा, 'खाद्य और जिंस उत्पादों की कीमतों में गिरावट ने घरेलू मुद्रास्फीति को सात प्रतिशत से नीचे रखने में मदद की है. हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से अब भी ऊपर बनी हुई है. इसके अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से ही नरम होने की संभावना है.'