दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

BSE Q2 का नेट प्रॉफिट में रिकॉर्ड तोड़ हुआ इजाफा, ₹367 करोड़ का रेवेन्यू

बीएसई ने सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के लिए नेट पॉफिट में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की है. बीएसई ने चार गुना बढ़ोतरी के साथ 118.4 करोड़ रुपये की वृद्धि की है. पढ़ें पूरी खबर...(India International Exchange, BSE, Bombay Stock Exchange, stock exchange, BSE Q2 net profit, Share market, stock bazar)

BSE Q2 net profit
BSE Q2 का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹118 करोड़ हुआ

By PTI

Published : Nov 11, 2023, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: लीडिंग स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (बम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के लिए नेट पॉफिट में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की है. बीएसई ने चार गुना बढ़ोतरी के साथ 118.4 करोड़ रुपये की वृद्धि की है. बीएसई ने अपने एक बयान में कहा कि साल भर पहले की अवधि में इस बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. चालू वित्त वर्ष (FY24) की जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व 53 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 367 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 240 करोड़ रुपये था.

एक्सचेंज के एमडीने क्या कहा?
एक्सचेंज के एमडी और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि हम मानव संसाधनों, नए उत्पादों, प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे आदि के विकास में निवेश करना जारी रखेंगे. इस तरह लॉन्ग टर्म विकास शेयरधारकों को आगे बढ़ाएंगे और वाइब्रेंट बीएसई 2025 के अपने मिशन को पूरा करेंगे. अंडर रिव्यू तिमाही में इक्विटी सेगमेंट में एक्सचेंज का औसत दैनिक कारोबार बढ़कर 5,922 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2022 को समाप्त तीन महीनों में 4,740 करोड़ रुपये था.

साथ ही, बीएसई के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में फंड इन्फ्यूजन को मंजूरी दे दी है. राइट्स इश्यू की सदस्यता के माध्यम से इक्विटी शेयरों की खरीद के लिए इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लिमिटेड (इंडिया आईएनएक्स) में 22.36 करोड़ रुपये और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लिमिटेड (इंडिया आईसीसी) में 33.88 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details