दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

BSE Nifty : सेंसेक्स-निफ्टी पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, रुपया भी बढ़त के साथ खुला - spice jet share price

BSE Nifty on all time high : RBI द्वारा वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. 50 शेयर वाला निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. Share Market Update . tata power share price . paytm share price . adani green share price . spicejet share . gmr airport share price . spice jet share price

Share Market Update Gold Silver Rate dollar price bse Nifty on all time high
सेंसेक्स निफ्टी

By PTI

Published : Dec 11, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:56 AM IST

मुंबई: सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70000 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी 21000 के स्तर के पार पहुंचा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स खुलने के तुरंत बाद 70,048.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाद में अपनी बढ़त को मामूली रूप से कम करके 69,958.13 अंक पर आ गया. शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में यह 132.53 अंक या 0.19 प्रतिशत की वृद्धि है.

Nifty उच्चतम स्तर पर : इसी तरह के रुझान को दर्शाते हुए 50 शेयर वाला Nifty 21,019.80 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह 15.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था. BSE Sensex के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई. निफ्टी के 27 शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने FII ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ खुला
विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी Dollar के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.37 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.39 पर खुला. बाद में वह 83.37 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है.

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी Dollar के मुकाबले 83.40 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.66 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,632.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. Share Market Update . tata power share price . paytm share price . adani green share price . spicejet share . gmr airport share price . spice jet share price

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 11, 2023, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details