दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

BSE के प्रमुख आशीष कुमार चौहान ने दिया इस्तीफा - कौन है आशीष कुमार चौहान

बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह वर्ष 2012 से ही बीएसई के सीईओ के रूप में कार्यरत थे.

आशीष कुमार चौहान
आशीष कुमार चौहान

By

Published : Jul 26, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है. बीएसई ने चौहान के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को ही सभी दायित्वों एवं भूमिकाओं से मुक्त कर दिया गया. वह वर्ष 2012 से ही बीएसई के सीईओ के रूप में कार्यरत थे.

चौहान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के तौर पर नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. BSE ने कहा कि नए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ की नियुक्ति होने तक एक्सचेंज की कार्यकारी प्रबंध समिति ही इसका संचालन देखेगी। इस समिति में मुख्य नियामकीय अधिकारी नीरज कुलश्रेष्ठ, मुख्य वित्तीय अधिकारी नयन मेहता, मुख्य सूचना अधिकारी करसी तवाडिया, मुख्य कारोबार अधिकारी समीर पाटिल और व्यापार परिचालन प्रमुख गिरीश जोशी शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 26, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details