दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

G20 Summit: भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर ब्रिटेन के PM Rishi Sunak का बयान, कही ये बड़ी बात - जी20 शिखर सम्मेलन

भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एफटीए को लेकर पिछले महीने 12वें दौर की वार्ता संपन्न हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

PM Rishi Suna
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 12:26 PM IST

नयी दिल्ली : आज से शुरू हो रहा है, G20 का सम्मेलन. इस बार इसकी मेजबानी भारत कर रहा है. इस सम्मेलन में देश-दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होने के लिए भारत पहुंच गईं हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि इस एफटीए में प्रगति हुई है, लेकिन वह व्यापार समझौता संपन्न करने में ‘जल्दबाजी नहीं करेंगे.’ बता दें, सुनक 9-10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एफटीए को लेकर पिछले महीने 12वें दौर की वार्ता संपन्न हुई थी. समझौते के लिए बातचीत जनवरी 2022 में शुरू की गई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वह FTA पर बातचीत पूरी होने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं करेंगे. सुनक के हवाले से कहा गया कि इस दिशा में प्रगति हुई है, लेकिन ‘हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उन चीजों पर जल्दबाजी नहीं करूंगा जब तक कि वे हमारे हित में न हों.’ सुनक ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने के मामले में ‘प्रगति हो रही है’ और ब्रिटेन इस पर तभी सहमत होगा जब वह पूरी तरह उसके हित में हो.

उन्होंने भारत की यात्रा पर रवाना होने के पहले समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कहा था कि व्यापार समझौते से भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन के बाजार तक पहुंच हासिल करने में मदद मिल सकती है, जिसमें भारत के 4.8 करोड़ लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) भी शामिल हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 17.5 अरब डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 20.36 अरब डॉलर हो गया था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details