मुंबई:बीपीओ सर्विसेज कंपनी प्लाडा इंफोटेक की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर 22.9 फीसदी के प्रीमियम के साथ 59 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ. कंपनी का इंट्रा-डे 60 रुपये प्रति शेयर है. खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ 57 गुना से अधिक भरा था.
इस आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी हुए है और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत शेयरों की ब्रिकी नहीं हुई है. इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 48 रुपये प्रति शेयर जारी हुए है. वहीं, आज एनएसई पर 59 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है. आईपीओ निवेशकों को 22.92 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है. हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों में नरमी पड़ गई, जो फिसलकर 58 रुपये पर आ गया है. यानि आईपीओ निवेशकों को 20.83 फीसदी के मुनाफे में है.